मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि एक बार जेल में आने के बाद बंदियों के परिवार वालों को बहुत कष्टों का सामना करना पड़ता है। परिवार के सदस्यों के तमाम तरह की कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में जिला कारागार मुजफ्फरनगर में बंदियों के साथ संवाद किया गया और उन्हें दोबारा इस तरह की गलतियों को ना दोहराने के लिए प्रेरित किया गया।

मुजफ्फरनगर पहुंचे कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने नवीन जेल के निर्माण के लिए भोपा मार्ग पर भूमि का निरीक्षण किया। इसके बाद मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेल में बंद बंदियों से संवाद करते हुए कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि बंदियों को एहसास कराया गया कि उनके परिवार के सदस्य विकट परिस्थितियों में जीवन जीने को मजबूर है। इस दौरान कई बंदी भावुक भी नजर आए। उन्होंने बंदियों को संकल्प दिलाया कि जेल से बाहर निकलने के बाद वह कोई ऐसी गलती नहीं करेंगे जिस कारण उन्हें फिर से जेल में जाना पड़ें। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 40 साल से कम उम्र के 80 प्रतिशत युवा जेल में बंद है। युवा देश का भविष्य होता है और अगर वही जेल में बंद रहेगा तो यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी जेल में बंदियों को आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं और उन्हें कंप्यूटर जैसी तमाम चीजें सिखाईं जा रही है। बंदियों को सुधारने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी व एसएसपी संजीव सुमन भी मौजूद रहे।