मुजफ्फरनगर। गुरुवार को नवविवाहित दंपति ने अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई और पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया।
नवविवाहित आरती ने बताया कि उसके मामा और कुछ व्यक्तियों ने उन पर 4 दिन पूर्व फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया था। लेकिन इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर भोपा पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जिसके बाद पीड़ित परिवार को अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वही सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा यह स्लोगन देने वाली यूपी पुलिस पर नवविवाहिता ने अपने पति अमित के साथ भोपा थाने के एक सब इंस्पेक्टर द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए उसके कान का पर्दा फट जाने का आरोप लगाया।
नवविवाहिता आरती के मुताबिक भोपा थाने के अथाई गांव निवासी प्रेमिका आरती और प्रेमी अमित ने 12 अगस्त को अपनी रजामंदी से शादी कर ली थी जिसके बाद से लड़की पक्ष के परिवार वाले अमित की जान के दुश्मन बने हुए हैं और अमित को भोपा थाने से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद अपने परिवार के साथ इंसाफ के लिए एसएसपी के दरबार में पहुंच गई। अपनी इच्छा से शादी करने के बाद अमित को अब यह कीमत चुकानी पड़ी कि दरोगा की पिटाई से अमित के कान का पर्दा फट गया और अमित को अब कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है।
सीओ भोपा राम आशीष यादव ने बताया कि 6 सितंबर को एक मारपीट की तहरीर आई थी जिसके आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी थी। लेकिन इस मामले में एसएसपी से मिलने के बाद एसएसपी ने नवविवाहित जोड़े को मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए दर बदर की ठोकरें खा रहा है और पुलिस 3 दिन के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है।