मुजफ्फरनगर के शाहपुर कसबे में हुए दर्दनाक हादसे में एक साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोहल्ला कस्सावान में मकान की कड़ी टूटने से छत गिर गई। मलबे में दबने से एक साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसे में घर के मालिक सहित परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर घायल हैं।
मोहल्ला कस्सावान निवासी भूरा कुरैशी की पत्नी मीना, बेटी राबिया (17), नाजिया (24) और एक साल का धेवता अरम कमरे में सोए हुए थे। बुधवार रात करीब ढाई बजे कड़ी टूटने से मलबे में परिवार दब गया। बरामद में सो रहे भूरा कुरैशी ने शोर मचाया तो पड़ोसी एकत्र हो गए। मलबे में दबे परिवार को बाहर निकाला।
हादसे में अरम की मौके पर मौत हो गई, जबकि मकान मालिक भूरा सहित परिवार के अन्य सदस्य घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहसीलदार बुढ़ाना बृजेश कुमार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया ।
ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि पीड़ित ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया हुआ है, जिस पर तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि पीड़ित के मकान को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाएगा। गमगीन माहौल में मासूम बच्चे को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।