बागपत। क्षेत्र के एक गांव में जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मियों के सामने ही प्रेम विवाह करने वाले युगल के परिजन आपस में भिड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराकर दोनों पक्षों के दो लोगों को पकड़ लिया और जांच शुरू कर दी।

क्षेत्र के गांव से कुछ दिन पहले प्रेमी युगल फरार हो गया था, जिनके घर आसपास ही हैं। दोनों ने शादी कर ली। शादी से परिजन खुश नहीं थे। इसके बाद प्रेमी युगल ने एसपी को शिकायत देकर परिजनों से जानमाल का खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस की टीम जांच करने के लिए गांव पहुंची। जहां दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की तो वे एक दूसरे के साथ गाली-गलौज कर धमकी देने लगे। जिनके बीच पुलिसकर्मियों के सामने ही मारपीट होने लगी। जिस पर पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाकर मामला शांत कराया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।