मुजफ्फरनगर। बुलंदशहर एसएसपी के पीआरओ की हार्टअटैक से हुई मौत के बाद उसके शव को खतौली लाया गया। घर पहुंचे जवान बेटे का शव देखकर परिवार में चीत्कार मच गई। मृतक एसआई का उनके चार साल के बेटे ने अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के समय पुलिस टीम ने शस्त्र सलामी भी दी।

खतौली होली चैक तगान मोहल्ला निवासी राकेश के बेटे बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह के पीआरओ थे। एसएसपी कैंप कार्यालय पर बुधवार को डयूटी के दौरान उनकी तबीयत खराब होने के कारण हार्टअटैक से मौत हो गई थी। अंकित चौधरी अपने माता पिता की इकलौती संतान है। उनके परिजनों ने बताया कि अंकित का जन्म एक दिसंबर 1987 को हुआ था। एक दिसंबर 2021 को उनका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक सब इंस्पेक्टर की पत्नी नेहा और चार साल का बेटा काविश अपने पिता के बारे में पूछ रहा है। सब इंस्पेक्टर के शव को बृहस्पतिवार सुबह खतौली उनके आवास पर लगाया गया तो उनके शव को देखकर परिवार में हाहाकार मच गया।

बुलंदशहर से एसपी सिटी के अलावा वहां के सिटी कोतवाल और स्थानीय पुलिस भी शमशान घाट पहुंची। वहां पर उनकी अंतिम संस्कार के समय पुलिस टीम ने शस्त्र सलामी दी। मृतक के ताऊ के बेटे डॉ. अमित ने मृतक के चार वर्षीय पुत्र काविश से मुखाग्नि दिलाई। उनकी मौत से पूरे कस्बे में शोक का माहौल है। घर पर सांत्वना देने वालों का ताता लगा हुआ है।

कामयाबी की उड़ान भरता रहा अंकित
अंकित चौधरी 2015 बेंच में सब इंस्पेक्टर बन गए थे। इससे पहले वह दिल्ली के एक इंटर कालेज में सरकारी अध्यापक थे, बाद में वह शाहजाहपुर जिले में भी सरकारी अध्यापक रहे। अध्यापक की नौकरी छोड़ने के बाद 2014 में पशुधन प्रसार अधिकारी बने। 2015 में सब इंस्पेक्टर बनने के बाद उन्हें पशुधन प्रसार अधिकारी की नौकरी छोड़ दी थी।