
नई दिल्ली। बीसीसीआई के मुखिया और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती किया गया है, उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। सूत्रों के मुताबिक ‘दादा’ कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में हैं, उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
सौरव गांगुली को आज सीने में दर्द की शिकायत के बाद दक्षिण कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें आज यानी 2 जनवरी 2021 की सुबह घर पर जिम करते हुए चक्कर आ गया था। इसके बाद उन्हें बिना किसी देरी के अलीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, डॉक्टरों द्वारा सौरभ की बीमारी के सही कारण का खुलासा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली को सांस लेने में तकलीफ थी। बीसीसीआई अध्यक्ष के अचानक बीमार पड़ने से उनके परिजन और करीबी दोस्त चिंतित हैं।
आईएएनएस के मुताबिक गांगुली को सीने में दर्द और ब्लैकआउट (आंखों के सामने अंधेरा छाने) की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल किया गया है। 48 साल के गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की। ऐसी खबर मिली है कि डॉक्टर सरोज मोंडल, जो कि शहर के एसएसकेएम अस्पताल में प्रोफेसर हैं, भी गांगुली की देखरेख के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंच गए हैं।
धमाकेदार ख़बरें
