पुणे। महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके के किसानों के हालात पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रह चुके हैं. यह देश का वह इलाका है जहां के किसान काफी गरीब माने जाते हैं और यहां से सुसाइड के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन उसी महाराष्ट्र के एक किसान ने अपनी पोती के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.
पुणे जिले में एक किसान को अपने यहां पोती का जन्म होने पर इतनी खुशी हुई कि उसने मंगलवार को नवजात को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया. पुणे के बालेवाड़ी इलाके के निवासी अजित पांडुरंग बलवडकर ने बताया कि वह अपनी पोती कृषिका का भव्य स्वागत करना चाहते थे.
बलवडकर ने कहा कि जब नवजात को उसकी मां के साथ ननिहाल से घर लाने का समय आया तो उसने इसके लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कर दिया. पूरा परिवार नए मेहमान के स्वागत के लिए पहुंचा और हेलीकॉप्टर से बच्ची को उतारकर घर लगाया गया.
यही नहीं घर पर बच्ची के स्वागत का भी पूरा इंतजाम किया गया था. पूरी गली को सजाया गया और आतिशबाजी के साथ घर में बच्ची का दाखिला हुआ. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. हर कोई किसान के इस कदम की सराहना कर रहा है.
देश में बेटे की आस में न जाने कितनी बेटियों की भ्रूण हत्या कर दी जाती है. कई मामलों में तो जन्म के बाद भी नवजात बेटी की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में पुणे के बलवडकर मिसाल हैं, जिन्होंने अपने घर में बेटी के जन्म को किसी उत्सव के रूप में मनाया है.