मुजफ्फरनगर। खेत में जुताई करते समय किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। रविवार को मंसूरपुर क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी 27 वर्षीय किसान पिंकू पुत्र मांगे राम त्यागी खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। गांव का ही उसका साथी अंशुल पानी लेने के लिए थोड़ी दूरी पर चला गया। पिंकू जुताई करते हुए ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और कुचला गया। उसके बाद रोटावेटर के नीचे आने से उसकी गर्दन कट गई। पिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है। गमगीन माहौल में गांव के श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।