मुंबई (महाराष्ट्र). खुद का हेलीकॉप्टर तो देश के अरबपति बिजनेसमैन अंबानी और अदाणी जैसों के पास होता है। लेकिन महाराष्ट्र के भिवंडी में एक किसान ने दूध बेचने के लिए हेलीकॉप्टर खरीदा है। यह सुनकर हर किसी को यकीन नहीं हो रहा है, लेकिन यह सच है। इस शख्स की चर्चा इस समय हर तरफ हो रही है। इतना ही नहीं अपने ही खेत में हेलीपैड का निर्माण भी करवा लिया है। आइए जानते हैं किसान के बारे में…

भिवंडी इलाके में रहने वाले किसान और कारोबारी जनार्दन भोईर ने दूध के बिजनेस के लिए 30 करोड़ रुपए में इस हेलीकॉप्टर को खरीदा है। उनका कहना है कि उनको बिजनेस के सिलसिले में देश के कई राज्यों और विदेश भी जाना पड़ता है। जिसमें उनका बहुत समय बर्बाद होता है, टाइम बचाने के लिए यह हेलीकॉप्टर खरीदा गया है।
जानें कितनी है इस रईस किसान की संपत्ति, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं