रविवार को जनार्दन भोईर के गांव में ट्रायल के लिए हेलीकॉप्टर लाया गया था। जिसमें उन्होंने अपने साथ-साथ गांव के कई लोगों को बिठाकर घुमाया था। जैसे यहां हेलीकॉप्टर पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ लग गई। हर कोई उसमें बैठना चाहता था, जनार्दन ने कहा कि सभी वह इसमें बिठाएंगे, बस डिलीवरी हो जाने दीजिए।
भोईर के बारे में बताया जाता है कि वह उनके पास करीब 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। उन्होंने यह संपत्ति खेती और दूध के कारोबार से बनाई है। खेती और दूध के अलावा उनका रियल स्टेट का भी कारोबार है। जिसके चलते वह अक्सर टूर पर रहते हैं। जनार्दन का कहना है कि महीने में 15 दिन वह डेयरी के कारोबार के लिए पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान जैसे इलाकों में जाना पड़ता है।
सिर्फ यह किसान ही नहीं पूरा गांव है रईस, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर पढें