मुजफ्फरनगर। एक किसान संगठन के नेता ने पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान अधिकारियों की कुर्सी पर लात मारकर काम कराने जैसा नकारात्मक बयान दिया है। इस किसान नेता की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसके बाद पुलिस ने किसान नेता के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जनपद में पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के साथ ही कुछ अन्य नेताओं के दबंगई भरे बयान सोशल मीडिया के सहारे सामने आ रहे हैं।
नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बागोवाली के प्रधान प्रत्याशी सैयद रोशन की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई अभी चर्चाओं में है कि आज सोशल मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश महासचिव मोहम्मद साजिद की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें में एक सभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में साजिद द्वारा दबंगई भरा बयान देते हुए कहा जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन तोमर एक मजबूत संगठन है और अधिकारियों की कुर्सी में लात मारकर काम निकलवाना हम जानते हैं। आरोप है कि बैठक के दौरान किसान नेता साजिद हसन ने वहां मौजूद एक दरोगा के साथ दुर्व्यवहार किया।
इसके साथ ही आरोपी ने एक अफसर की कुर्सी में लात मारते हुए उनके प्रति आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। इस घटना को किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने भोपा पुलिस को आरोपी किसान नेता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। इस पर पुलिस ने आरोपी भाकियू तोमर के प्रदेश महासचिव साजिद हसन व एक अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।