बागपत।  अमीनगर सराय के चिरचिटा गांव में रहने वाला सुनील खेती के साथ गावं में ही वेल्डिंग का काम करता है। बुधवार शाम सुनील किनौनी शुगर मिल में गन्ने डालकर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा तो गांव के ही आजाद ने ट्रैक्टर रुकवा लिया। आरोप लगाया कि वेल्डिंग के काम को लेकर लेनदेन के विवाद में दोनों में कहासुनी हो गई।

आजाद ने सुनील को तमंचे से गोली मार दी गई और भाग गया। सुनील ने घटना की जानकारी फोन कर परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने घायल सुनील को पिलाना सीएचसी में उपचार कराया। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मेरठ मेडिकल में सुनील की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल के पिता सुक्के ने गांव के ही आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।