मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र में बीती रात अपने घर में सो रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुढाना थाना क्षेत्र के गांव टांडा माजरा निवासी करीब 45 वर्षीय सतपाल पुत्र जुम्मा कश्यप बीती रात अपने घेर में सोया हुआ था। देर रात सतपाल की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आज सुबह जब उसके परिजन घेर में पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का भारी हुजूम जमा हो गया। देर रात्रि हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बुढाना पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।