मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र में खेत पर गए एक किसान की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी। हत्या की सुईं मृतक के ही करीबी की ओर घूम रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तितावी थाना क्षेत्र के गांव नूनाखेड़ा निवासी किसान समरपाल गुरुवार शाम अपने खेत पर काम करने गए थे।देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की तो खेत मे ट्यूबवेल के पास उनका गोली लगा शव मिला।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। किसान के एक गोली माथे पर और एक सीने पर लगी है। पुलिस ने मौके से एक कारतूस बरामद किया।
पुलिस के शक की सुई मृतक के किसी अपने के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इस हत्याकांड के पीछे आपसी रंजिश मानकर चल रही है।