मुजफ्फरनगर। काली नदी पर पुल और खांजापुर के मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क किसानों के विरोध के चलते नहीं बन पा रही है। किसान चौड़ीकरण में जाने वाली जमीन का मुआवजा मांग रहे हैं। शुक्रवार को प्रशासन और किसानों के बीच बात नहीं बन पाई।

एटूजेड प्लांट पर एकत्र कूड़े के निस्तारण को लेकर नदी पर पुल और मुख्य मार्ग पर जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पास हुआ था। जिला प्रशासन ने काली नदी पर पुल बनाकर सड़क का चौड़ीकरण करने के प्रस्ताव को शासन को भेजा था। नगर पालिका के पास पैसा आ चुका है। पुल का कार्य राज्य सेतु निगम और सड़क का पालिका को करना है।

सड़क चौड़ीकरण में सूजड़, मंधेडा और खांजापुर के 32 किसानों की जमीन आ रही है। जमीन तो ज्यादा नहीं आ रही, लेकिन किसान फ्री में जमीन देने को तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को एसडीएम सदर परमानंद झा, ईओ हेमराज और किसानों की वार्ता होनी थी। यह वार्ता किसी कारण से नहीं हो पाई। अब शनिवार को दोनों पक्षों में वार्ता होने की संभावना है।