रटौल। खासपुर गांव के जंगल में खेतों के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन खींचने को लेकर किसान और कोल्हू संचालक पुलिस के सामने ही भिड़ गए। उनके बीच मारपीट और हाथापाई हुई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
गाजियाबाद जिले के नूरपुर गांव के किसान सतीश, सत्यप्रकाश, सुनित ने बताया कि खासपुर गांव के जंगल में उनकी जमीन है, जिसपर खेतीबाड़ी करते हैं। आरोप लगाया कि उसके खेत के ऊपर से एक कोल्हू को कनेक्शन देने के लिए हाईटेंशन लाइन खींची जा रही है। इससे उन्हें खतरा हो जाएगा और मंगलवार को उन्होंने इसका विरोध किया। जहां ऊर्जा निगम के अवर अभियंता यतेंद्र भाटी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और डीएम कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी। उधर, बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाला कोल्हू संचालक वहां से निकला तो किसानों की उसके साथ कहासुनी हो गई।
कोल्हू संचालक ने परिजनों को फोन कर बुला लिया। वहां किसान और कोल्हू संचालक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे चले। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने और पुलिस के सामने ही भिड़ते रहे। दोनों पक्षों के बीच खींचतान की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों के चार लोगों को पकड़कर चांदीनगर थाने ले गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।