पुरकाजी। खादर क्षेत्र में खेत पर पानी चलाने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उधर, तितावी में फांसी पर लटके मिले ग्रामीण की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है।
पुरकाजी के गांव बढ़िवाला निवासी सुभाष (45 वर्ष) मंगलवार को अपने खेत पर पानी चलाने गया था। देर रात तक वापस घर नहीं लौटने पर उसके परिजन उसकी तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे, तो वह खेत पर मृत पड़ा मिला। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक के भतीजे सचिन ने पुलिस को तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरी और, तितावी के गांव पीपलहेड़ा निवासी नरेश कुमार (55 वर्ष) पुत्र बनी सिंह का शव मंगलवार को उनके घर में फांसी पर झूलता हुआ मिला था। नरेश के पुत्रों ने जमीनी विवाद के चलते पिता की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष तितावी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।