इंतजाम रहे। खेत और खलिहानों में किसानों को नहीं जाने दिया। रास्ते से ही किसानों को वापस लौटा दिया गया।

पीएम मोदी और सीएम योगी की सलावा जनसभा के लिए हेलिपैड खेड़ी रांघड़ान उर्फ खेड़ी राजपूतान में बनाया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री मेरठ से वाया खतौली कार से पहुंचे। एहतियात के तौर पर किसान-मजदूरों को खेतों में जाने से रोक दिया गया।

प्रधान के प्रति सतपाल सिंह ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने सुबह ही लोगों को खेतों में जाने से रोक दिया। जिसके बाद किसानों को रास्ते से भी वापस लौटना पड़ा। इसके अलावा आसपास के गांव के किसानों को भी घर में ही रहना पड़ा। सभा खत्म होने के बाद किसान शाम के समय अपने खेतों में पहुंचे और पशुओं के लिए चारे का इंतजाम किया।

खेड़ी राजपूतान के जंगल में बनाए गए हेलिकॉप्टर का इंतजार ग्रामीण करते रहे, लेकिन प्रधानमंत्री कार में सवार होकर पहुंचे।