लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी में रविवार की दोपहर निघासन तहसील के कस्बा तिकुनियां में हुए टकराव के बाद माहौल और गरमा गया। किसान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं। किसानों का कहना है कि आशीष की गिरफ्तारी के बाद ही शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में रविवार की दोपहर निघासन तहसील के कस्बा तिकुनियां में मंत्री पुत्र और किसानों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद देर रात भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के तिकुनियां पहुंचने पर माहौल और गरमा गया।
टिकैत के पहुंचने पर किसानों ने मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र की केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग की। बताया जा रहा है कि चारों किसानों के शव रखकर किसानों ने जाम लगा दिया है। किसान मंत्री के पुत्र को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। निधासन में पत्रकार कश्यप का शव रखकर जाम लगाया गया। सोमवार को किसानों और प्रशासन के बीच कई दौर की बातचीत भी बेनतीजा निकली।
रविवार को महाराजा अग्रसेन खेल मैदान में जुटे किसानों ने खूनी संघर्ष में चार किसानों की मौत के बाद उनके शवों को शाम 7 बजे से खेल मैदान के सामने तिकुनियां की मुख्य सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू किया था। किसान लगातार यह मांग कर रहे थे कि सांसद पुत्र आशीष मिश्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो और अजय मिश्र टेनी की केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी हो।