मुजफ्फरनगर। जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जब दिल्ली के बॉर्डर पर हक की लड़ाई लड़ रहे किसान मर रहे थे, तो भाजपा कहां थी। उन्होंने खतौली में रालोद को और मैनपुरी एवं रामपुर में सपा को समर्थन की घोषणा की। त्यागी ने कहा कि किसानों की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में त्यागी ने कहा कि देश की आजादी के बाद सबसे पहले बजट में 35 प्रतिशत किसानों के लिए रखा गया था। देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एमएसपी लागू की। भाजपा में अटल बिहारी ही ऐसे नेता थे जिन्होंने लोकतंत्र को सर्वोच्चता पर रखा। वर्तमान भाजपा के बड़े नेता बदले की भावना से काम कर रहे हैं। सरकारी एजेंसियों इस प्रकार दुरुपयोग कभी नहीं हुआ। 75 साल में केंद्र में यह पहली ऐसी सरकार है, जिसने संवैधानिक पदों का दुरुपयोग किया है। चुनाव आयोग तक निष्पक्ष नहीं रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी कहते हैं कि जब कवाल कांड हुआ रालोद कहां थी। हम उनसे पूछते हैं कि बॉर्डर पर जब किसान ठंड में मर रहे थे, तब भाजपा कहां थी। पूर्व मंत्री शिवपाल यादव के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है, उनका बंगला तक छीना जा रहा है।

मैनपुरी, खतौली, रामपुर में हमारी पार्टी सपा-रालोद गठबंधन के साथ है। गन्ने का पेराई सत्र प्रारंभ हो चुका है और अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ है। मैनपुरी और खतौली का चुनाव 2024 के चुनाव के लिए एक बड़ा संदेश देने का काम करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक मौजूद रहे।