शाहपुर। कस्बे की साधन सहकारी समिति के किसानों का कोऑपरेटिव बैंक की शाखा में लेनदेन न होने के कारण परेशान किसान भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ बैंक शाखा पर पहुंचे। शाखा प्रबंधक से समस्या का समाधान कराने की मांग की। मंगलवार को बैंक शाखा पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी ।
कस्बे की साधन सहकारी समिति के किसान मा. हरवीर सिंह ने बताया कि सन 2010-11 में तत्कालीन समिति के कर्मचारियों ने लाखों रुपये का खाद का घोटाला कर लिया था और रुपये बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से किसानों के खातों में चढ़ा दिए थे। बैंक ने खाद का बकाया जमा करने के लिए किसानों को नोटिस जारी कर दिए।
हरवीर सिंह ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद किसानों ने सहकारिता विभाग के एडीओ, एआर व डीआर के यहां अपना प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए तीनों अधिकारियों ने तत्कालीन समिति के कर्मचारी व बैंक कर्मियों को दोषी मानते हुए उन्हें धन जमा करने के आदेश दिए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, न ही किसानों के बैंक खातों का संचालन हो पाया। जिससे किसान समिति से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित हैं।
सोमवार को पीड़ित किसान भाकियू के मंडल सचिव सत्येंद्र प्रधान व ब्लॉक अध्यक्ष बिजेंद्र बालियान के नेतृत्व में कस्बे में स्थित कोऑपरेटिव बैंक की शाखा में शाखा प्रबंधक से मिले तथा उनसे किसानों के खातों के संचालन को सुचारू करने की मांग की। भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष ने शाखा प्रबंधक से कहा कि यदि किसानों के खातों का संचालन सुचारू नहीं होता तो मंगलवार को बैंक शाखा पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
शाखा प्रबंधक अमीर अहमद ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यालय को अवगत करा दिया है। मंगलवार को बैंक के वरिष्ठ अधिकारी शाखा पर पहुंचेंगे और किसानों से वार्ता करेंगे। इस दौरान कालूराम, वीरेश पाल, सचिन, ओमकार, बिजेंद्र, शीलकांत, नरेंद्र, मांगेराम, प्रमोद, ईश्वर सिंह आदि किसान मौजूद रहे।