मुजफ्फरनगर। जिले में सिसौली किसान भवन पर आज यानी बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की मासिक पंचायत संपन्न हुई। वहीं हजारों की संख्या में किसान पंचायत में पहुंचे। पंचायत में 22 तारीख को लखनऊ में होने वाली महापंचायत और 26 तारीख में किसान आंदोलन के धरने को एक वर्ष हो जाने पर वर्षगांठ मनाए जाने व 29 नवंबर को संसद का घेराव करने के मुद्दे पर चर्चा हुई।

चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हमारा मुकाबला एक ऐसी सरकार के साथ में है जो अपनी जिद पर अड़ी हुई है। यह सरकार किसानों की मांगों को न मानते हुए उन्हें आज बॉर्डर पर एक साल से बैठाए हुए हैं। सरकार का यह जिद्दी रवैया एक तानाशाह सरकार को दर्शाता है।
चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हमारा मुकाबला एक ऐसी सरकार के साथ में है जो अपनी जिद पर अड़ी हुई है। यह सरकार किसानों की मांगों को न मानते हुए उन्हें आज बॉर्डर पर एक साल से बैठाए हुए हैं। सरकार का यह जिद्दी रवैया एक तानाशाह सरकार को दर्शाता है।