बुढ़ाना। भाकियू के धरने पर पुलिस-प्रशासनिक व मिल अधिकारियों की किसानों से हुई वार्ता बेनतीजा रही। जिसके चलते 22 वें दिन भी धरना जारी रहा।

भाकियू द्वारा गन्ने के बकाया भुगतान सहित 10 मांगों को लेकर भसाना मिल गेट पर 30 मई से धरना दिया जा रहा है। धरने पर मंगलवार को तहसीलदार सतीश चंद बघेल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश शर्मा, गन्ना समिति के सचिव ब्रजेश कुमार, भसाना शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक शिवकुमार त्यागी व एचओडी हेड बीपी दीक्षित ने धरने पर किसानों के बीच पहुंचकर गन्ने के भुगतान को लेकर वार्ता की। लेकिन घण्टों चली वार्ता बेनतीजा रही। उसके बाद भाकियू के तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान ने कहा कि शुगर मिल किसानों का पैसा नही देना चाहती है। इसलिए धरना जारी रहेगा और किसान गन्ने का पूर्ण भुगतान लेकर ही धरने से उठेगा। ब्लाक अध्यक्ष संजीव पंवार ने कहा कि क्षेत्र का किसान आगे इस मिल को गन्ना नही देगा। अधिकारी क्षेत्र के किसानों का गन्ना अन्य शुगर मीलों को आवंटित कर दें। विकास त्यागी ने कहा कि भसाना शुगर मिल ने किसानों को भुखमरी के कगार पर लाकर खड़े कर दिए हैं। दूसरी ओर आवारा पशु किसानों की फसलों को तबाह कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है। धरने पर नगर अध्यक्ष इशरार, बिजेंद्र राठी, आस मोहम्मद, सय्याद टोडा, बाबा धीर सिंह, बीर सिंह, प्रमेन्द्र तोमर, प्रवीण सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।