मुजफ्फरनगर। शहरवासियों के मनोरंजन और मोर्निंग-इवनिंग वॉक के लिए प्रमुख स्थान के रूप में विकसित किये गये कम्पनी बाग ;कमला नेहरू वाटिकाद्ध मेरठ रोड में कार्यरत चौकीदार पर एक युवक द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। चौकीदार को बुरी तरह से पीटकर लहुलुहान कर दिया। हालांकि लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पालिका के कर्मचारियों में भी रोष है। पहले भी इस तरह के हमले कम्पनी बाग में हो चुके हैं।
नगरपालिका परिषद् के अधीन चलाये जा रहे कम्पनी बाग में आये दिन चौकीदारों और कर्मचारियों के साथ विवाद और मारपीट के मामले होते रहते हैं, लेकिन इनको रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाये जाते हैं। इसी के कारण एक बड़ी घटना घटित हो गई। सूत्रों के अनुसार कम्पनी बाग में तैनात चौकीदार ने जब वहां पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को टोका और पुलिस बुलाकर उसको बाहर निकालने का प्रयास किया तो इसी रंजिश में पुलिस के जाने के बाद इस युवक ने चौकीदार पर लोहे ही रॉड से हमला कर दिया। इस युवक द्वारा चौकीदार को जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ हमला करते हुए लहुलुहान कर दिया गया। चौकीदार पर हमला होने के बीच ही वहां पर पहुंचे कुछ लोगों ने हमलावर युवक को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी गयी। स्टेडियम चौकी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच नगरपालिका के वाटिका प्रभारी तनवीर आलम और सुपरवाइजर दुष्यंत कुमार भी वहां पहुंच गये थे।
दुष्यंत कुमार ने घायल चौकीदार को अस्पताल ले जाकर उपचार दिलाया। वाटिका प्रभारी ने बताया कि कम्पनी बाग में सिक्योरिटी गार्ड यासीन निवासी खालापार पर हमला कर उसको घायल किया गया है। पालिका की ओर से कम्पनी बाग में सुरक्षा के लिए दो गार्ड दिन और रात के लिए तैनात किये गये हैं, जिसके तहत शर्मा सिक्योरिटी एजेंसी से अनुबंध किया गया है। यासीन जोकि पूर्व पालिका कर्मी भी रहा है इसी सिक्योरिटी कम्पनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य कर रहा है। उसकी कम्पनी बाग में रात्रि में ड्यूटी रहती हैै। चौकीदार पर हमले को लेकर सिक्योरिटी एजेंसी के द्वारा सिविल लाइन थाने मेें तहरीर दी गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है। दुष्यंत कुमार ने बताया कि घायल चौकीदार यासीन की हालत ज्यादा खराब है। उसके सिर में 17 टांके आये हैं तो वहीं कमर पर टांके लगे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व उन पर भी हमले का प्रयास किया गया था।
वहीं वाटिका प्रभारी तनवीर आलम ने कहा कि कम्पनी बाग शाम साढ़े छह बजे बन्द करने की व्यवस्था है, जबकि हमलावर युवक अन्दर साढ़े सात बजे तक भी घूम रहा था। उसकी संदिग्ध अवस्था को देखते हुए ही चौकीदार ने उसको टोका और बाहर जाने के लिए कहा था, जिसको लेकर उससे विवाद हो गया था। इसी रंजिश को लेकर चौकीदार पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन कम्पनी बाग की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। वहां पर केवल दो चौकीदार ही तैनात किये गये हैं, जबकि काफी लम्बी चौड़ी जगह में फैले कंपनी बाग में चौकीदारों की संख्या बढ़ाये जाने को लेकर वह कई बार प्रस्ताव दे चुके हैं। चौकीदार ज्यादा नहीं होने के कारण लोग वहां पर हमलावर बने रहते हैं, किसी दिन इससे भी ज्यादा भयावह घटना घटित हो सकती है।