नई दिल्ली. यदि आप जानवरों का वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो आपको निश्चित रूप से इसे देखने से नहीं चूकना चाहिए. एक पिता ने अपनी नवजात बेटी को अपने पालतू कुत्तों से मिलवाया और उनकी प्रतिक्रिया अमूल्य है. गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते विंस्टन और डौग अस्पताल से आने के बाद बेबी मिलर से मिले और उनकी प्रतिक्रिया देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे. वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट ‘डॉग’ पर शेयर किया गया है और इसे 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को शुरू में ‘क्यूट बॉयज’ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया था.

पिता ने अपनी बेटी को पालतू कुत्ते से मिलवाया
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता अपनी बेटी को गोद में लेकर आता है और फिर वह अपने पालतू कुत्तों के करीब ले जाता है. जैसे ही कुत्तों ने बच्ची को देखा तो वह खुश हो गए और अपनी पूंछ हिलाने लगे. पिता ने बच्ची को कुत्ते के बिल्कुल करीब रखा तो वह मिलर को सूंघने लगे. उनमें से एक ने तो बच्ची को चाटना भी शुरू कर दिया. यह इमोशनल वीडियो लोगों को खूब पसंद आया, क्योंकि वीडियो में कुत्ते बेहद ही क्यूट लग रहे हैं. आखिर में एक डॉग बच्ची के लिए एक टॉय लेकर आता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @DOG (@dog)

सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर dog नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जिस तरह से डौग नाम के कुत्ते ने बच्ची के लिए खिलौना ले आया’. इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.