मुजफ्फरनगर। शुक्रवार की रात्रि 220 केवी बिजलीघर बधाईकलां में फाल्ट होने से कई फीडरों ने सप्लाई देना बंद कर दिया। जिस कारण करीब छह बिजलीघरों से देर रात्रि में सप्लाई नहीं हो पायी। पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों ने देर रात्रि तक प्रयास करते हुए आपूर्ति को दुरुस्त किया। रात्रि में करीब एक बजे बिजली सप्लाई चालू हो पायी।
मौसम खराब होने के कारण पावर कारपोरेशन की चिंता बढ़ी हुई है। बारिश में पावर कारपोरेशन को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। बारिश के कारण बिजलीघरों मे फाल्ट, बक्रेडाउन आदि की समस्या हो जाती है। शुक्रवार की रात्रि में 220केवी बधाईकलां बिजलीघर में फाल्ट हो गया। जिस कारण करीब तीन फीडरों ने सप्लाई देना बंद कर दिया। बधाईकलां बिजलीघर से आपूर्ति ठप होने के कारण रोहाना, बधाई, मिमलाना रोड, रुड़की रोड समेत छह बिजलीघरों को सप्लाई नहीं मिल पायी। आपूर्ति ठप होने के कारण इन बिजलीघरों से मोहल्ले और गांववासियों को बिजली सप्लाई देर रात्रि तक नहीं मिल पायी। उधर पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों ने रात्रि में बिजलीघर में आए फाल्ट को सही करने का प्रयास किया। इस दौरान कर्मचारियों को कई घंटे लगे। रात्रि में करीब एक बजे बधाईकलां बिजलीघर से सप्लाई दुरूस्त हो पायी।