उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक पत्नी ने चपरासी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति की लाश तालाब में फेंक दी. साथ ही गांव के ही कुछ लोगों पर पति के हत्या का नामजद एफआईआर दर्ज करा दी. मगर, ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामला बदोसराय के गांव हजरतपुर का है. यहां के रहने वाले कैलाश का शव 18 जून को खुर्द मऊ के तालाब किनारे पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी रेनू की तहरीर पर गांव के अंशु कुमार और तिलकराम पर रंजिश में हत्या का एफआईआर दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस को दो महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले थे.