मोरना/ ककरौली। क्षेत्र में डेंगू बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग इस समय डेंगू व टायफाइड बुखार से पीड़ित हैं। क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है। यही कारण है कि तीन दिन में बुखार से दूसरी मौत हो गई है।

ककरौली थानाक्षेत्र में तीन दिन के भीतर डेंगू बुखार से दो मौतें हो चुकी हैं। क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा निवासी 15 वर्षीय किशोरी सायमा पुत्री आबाद की बुखार के चलते रविवार को मौत हो गई। किशोरी का मुजफ्फरनगर में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार रात्रि परिजन किशोरी को घर ले आए थे, रविवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर किशोरी की मौत हो गई। सायमा की मौत से मां अफरोज, भाई असनान, अयान, मोनिश व बहन रूबिना, कहकशा का रो रोकर बुरा हाल है। गत शुक्रवार को क्षेत्र के गांव चौरावाला में भी डेंगू से महिला की मौत हुई थी।