मुजफ्फरनगर. दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल के बाहर दो प्राइवेट यात्री बसों के चालक परिचालक व हेल्पर में गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने दो बसों के चालक को हिरासत में ले लिया।

मुजफ्फरनगर से शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे मुजफ्फरनगर से एक बस शुकतीर्थ और दूसरी खतौली जा रही थी। जट मुझेडा से आगे दोनों बसों में एक दूसरे से आगे बस निकालने को लेकर बस की दौड़ शुरू हो गई। जिसमें सवारियों में चीख पुकार मच गई।

मोरना शुगर मिल के बाहर एक बस चालक ने गाड़ी ओवरटेक करके उसके आगे लगा दी। जिसके बाद दोनों चालक बसों से नीचे सड़क पर उतर आए और गाली गलौज शुरू हो गई और मारपीट करने लगे। पुलिस ने दोनों बसों के चालकों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि चालक फरमान व मोनू को हिरासत में ले लिया गया है।