मुजफ्फरनगर। शहर के नई मंडी थाना क्षेत्र मेंं एक ही समुदाय के दो पक्षों में बलवा हुआ। करीब दो माह से चली आ रही रंजिश के चलते मुस्लिम समाज के तेल्ली व त्यागी पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। झगड़े की शुरुआत रविवार सायं को दोनों पक्षों के युवकों के बीच मामूली कहासुनी से हुई। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 13 लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि रविवार सायं थाना क्षेत्र के गांधी कालोनी चौकी क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ला में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक ही समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर पथराव हो रहा है।
थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा व बलवा कर रहे दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सख्ती बरतते हुए दोनों पक्षों को शांत कर दिया था। जिसके उपरांत मारपीट, हंगामा, बलवा तथा कई अन्य धाराओं में मुकदमा कर दोनों पक्ष के 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जानकारी में आया है कि बच्चों की आपसी लड़ाई के बाद हंगामा हुआ।
प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली पंकज पंत के अनुसार सुभाष नगर में हुए हंगामे के बाद पुलिस ने अपनी और से दोनों पक्ष के 13 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में जिन भी आरोपितों के नाम सामने आएंगे, पुलिस उन सभी पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि एक पक्ष के खुर्शीद, शादाब, शाहरूख, नाजिम, सादिक तथा नूरमोहम्मद एवं दूसरे पक्ष से सालिम, आरिफ, मोमीन, नदीम, आसिफ, अरशद एवं राशिद निवासीगण सुभाष नगर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।