मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली के गांव कल्लरपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव हुआ। दोनों पक्षों ने मौके पर पहुंची पुलिस की भी नहीं मानी और पुलिस के सामने ही झगड़ते रहे। काफी देर तक मूकदर्शक बने रहे पुलिसकर्मियों ने बाद में लाठी फटकारी तो दोनों पक्ष के लोग चप्पल, लाठी-डंडे छोड़ कर भाग गए। बलवा व मारपीट के इस मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा लिखाया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दरोगा अखिल चौधरी ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया, कि वह पुलिस टीम के साथ शनिवार को शाम लगभग पौने आठ बजे क्षेत्र के गांव कल्लरपुर पहुंचे तो उन्हें देखा, कि वहां पर नवीन, अजय, विजय, गुड़िया, मोहित व उनके तीन-चार अन्य साथी तथा दूसरे पक्ष के राकेश, हरेंद्र, श्रीमती राखी व सात-आठ अन्य साथी लाठी डंडे हाथों में लिए थे और आम रास्ते पर एक दूसरे को चोट पहुंचाने की नीयत से ईंट पत्थरों से पथराव कर गाली गलौज व मारपीट के साथ ही तोड़ फोड़ कर रहे थे। एक दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।

पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं माना। बल्कि उत्तेजक होकर बलवा करते रहे। मामला गंभीरता बनते देखकर पुलिस ने लाठी फटकारी तो सभी लोग चप्पल, लाठी-डंडे को छोड़ कर भाग गए। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया। बताया, कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्ष से राकेश व नवीन को गिरफ्तार किया है। उनका चालान कर दिया गया