मुजफ्फरनगर जनपद के गांव चलाकपुर में पूर्व प्रधान तथा वर्तमान प्रधान में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के चार- चार लोग घायल हो गए। बताया गया कि गांव के पूर्व प्रधान मुस्तकीम ने बताया कि वह मंगलवार की शाम करीब आठ बजे नमाज पढ़ने के लिए जा रहा था। उसी दौरान वर्तमान प्रधान शराफत के परिवार के लोगों ने उस पर ईट पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमें वह स्वयं तथा उसके साथ के तीन साथी घायल हो गए। वर्तमान प्रधान शराफत ने बताया कि मुस्तकीम के लोगों ने ही उसके घर पर हमला कर उसके पक्ष के चार लोगों को धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में पूर्व प्रधान मुस्तकीम पक्ष के मारुफ, लियाकत, कदीम तथा मुस्तकीम घायल हो गए। जबकि शराफत पक्ष की ओर से दाऊद, इंजमाम, बिलाल, फिरोज घायल हुए हैं।

थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों में गांव में एक वर्ष पहले एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर दोनों आपस में रंजिश चली आ रही है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। इस मामले में पुलिस अपनी तरफ से ही दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही करेगी। पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सरसावा भेज रही है।