मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर दो पेपर मिल के बेगास में आग लग गई। अग्निशमन टीम आग को बुझाने में जुटी है।

दोपहर के समय पहले बिंदल पेपर मिल के बेगास में आग लगी थी। अग्निशमन विभाग टीम आग बुझाने में लगी तो इसी दौरान हवा के कारण चिंगारी पास में ही तिरुपति पेपर मिल के बेगास में जा गिरी, जिससे वहां भी आग लग गई। आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि आग बुझाने वाले जनपद के दो टेंकर भी नाकाफी साबित हुए। इसके बाद सहारनपुर, मेरठ से भी पानी भरे टेंकर मंगाने पड़े।

जिला अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास किए जा रहें हैं। फिलहाल आग लगने का पता नहीं लग सका हैं।