इस्लामाबाद भूड निवसी रिजवान पुत्र इकबाल ने बुआडा रोड पर फर्नीचर का शोरूम खोला हुआ है। बुधवार की शाम को शोरूम को बंद कर घर चला गया। देर रात को शोरूम में अचानक आग लग गई। आग की लपटों व शोरूम के अन्दर हो रही आवााजें सुनकर पडोस में रहने वाले लोगों की नींद टूट गई। लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने घंटो मशक्कत के बाद आग को बुझाया। पुलिस ने आग लगने की सूचना शोरूम मालिक को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रिजवान के होश उड गएं। शोरूम का सारा फर्नीचर आग से जलकर राख हो चुका था। बताया कि आग लगने से शोरूम में रखे लाखों कीमत का सामान जलकर राख हो गया है। वही दूसरी ओर फायर अधिकारी आर एम तिवारी का कहना था कि आरा मशीन के लाइसेंस पर फर्नीचर का शोरूम खोला हुआ था। इसी तरह से नगर में सात अवैध रूप से फर्नीचर के शोरूम चल रहे है।