बिजनौर। बिजनौर में रविवार सुबह एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लगने से तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। वहीं सभी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इस हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने झुलसे मजदूरों के उचित इलाज और हादसे के कारणों की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मजदूर केमिकल फैक्टरी में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई इसमें तीनों में 3 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग में झुलसे मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक मजदूर की हालत गंभीर बताते हुए उसे दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया।
वहीं इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। योगी आदित्यनाथ ने झुलसे मजदूरों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच कर रिपोर्ट सौंपे।