मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा रोड स्थित न्यू बिंदल पेपर मिल में लगी भीषण आग बिंदल पेपर मिल करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पेपर मिल के मालिक और अधिकारी सहित मुजफ्फरनगर के सभी उद्योग बंधु मौके पर मौजूद रहे। जहा सुबह सवेरे 4:00 बजे लगी भीषण आग पर काबू नहीं पाया गया है। मुजफ्फरनगर सहित अन्य जनपदों से भी फायर बिग्रेड की गाड़ियां मंगाई गई। आग बुझाने में पेपर मिल के सभी कर्मचारी और अधिकारी सहित फायरबिग्रेड कर्मी भी लगे हुए हैं।
मौके पर मौजूद एसडीएम सदर परमानंद झा ने जानकारी देते हुए बताया कि आग काफी बड़ी है और जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर सहित अन्य जनपदों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है। मुजफ्फरनगर में बीएफ को की तैनाती न होने पर एसडीएम सदर ने कहा कि यह शासन स्तर का मामला है और हम इसके लिए प्रयास करेंगे कि मुजफ्फरनगर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी तैनात किए जाएं। मुजफ्फरनगर की न्यू बिंदल पेपर मिल उत्तर प्रदेश की सबसे आधुनिक पेपर मिलों में शुमार है। पेपर मिल के गोदाम में रखा न्यू प्रेस पेपर जलकर राख हो चुका है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि करोड़ों रुपए का नुकसान पेपर मिल में हुआ है। पेपर मिल के एक कर्मचारी के अनुसार पेपर मिल में मौजूद एक मशीन भी जल चुकी है जिसकी करोड़ों रुपए की कीमत है।