मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर पेपर मिलों के यार्ड में पडे भूसी और वेस्ट पेपर में भयंकर आग लग गयी। आग बुझाने के लिए मेरठ व सहारनपुर से गाडिया मंगायी गयी। अन्य पेपर मिलों की गाडियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। शाम के समय चली तेज हवा से आग ने भयंकर रुप कुछ ही देर में धारण कर लिया। देर रात आग बुझाने का कार्य जारी रहा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम भोपा रोड स्थित सिल्वर टोन पेपर मिल के यार्ड में पडे वेस्ट पेपर में अचानक भयंकर आग लग गयी। तेज हवा चलने से आग ने कुछ ही देर में भयंकर रुप धारण कर दिया। आग से उठी चिंगारी तेज हवा में नजदीक सिल्वर पल्पस एंड पेपर मिल तक पहुंच गया। यहां भी यार्ड में पडे वेस्ट पेपर में भयंकर आग लग गयी। दोनों पेपर मिलों में एक के एक बाद आग लगने से दमकल विभाग के होश उड गए।
सीएफओ रमा शंकर तिवारी आनन फानन में चार गाडिया लेकर मौके पर पहुंचे। अन्य पेपर मिलों से आग बुझाने के लिए गाड़ियां मौके पर मंगा ली गयी। तेज हवा से आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया था। इस कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग बुझाने में गाडिया कम पडने पर सहारनपुर व मेरठ जनपद से एक- एक गाडियों को मौके पर बुलाया गया। दोनों पेपर मिलों में आग बुझाने के लिए दमकल विभाग रातभर मशक्कत करता रहा। सीएफओ का कहना है कि तेज हवा के कारण आग ने विकराल रुप घारण किया है। आग को बुझाने के लिए दस गाडिया लगायी गयी है। आग में दोनों पेपर मिलों में लाखों का नुकसान हुआ है।
मौके पर नगर मस्जिट्रेट अभिषेक सिंह व नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान भी मौजूद रहे। देर रात तक आग बुझाने का कार्य जारी रहा। वेस्ट पेपर के बंडलों में लगातर आग जलने से दमकल विभाग को बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पडा। बंडलों की आग बुझाने के लिए जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाया गया था। जेसीबी मशीन से बंडलों को उठाकर उन पर पानी डाला जा रहा था। इस कारण दमकल विभाग काफी मेहनत करता रहा।
भोपा रोड पर कई पेपर मिल होने के कारण आग लगने से काफी हडकम्प मचा रहा। तेज हवा के कारण आग की चिंगारी काफी दूर तक जा रही थी। इस कारण अन्य पेपर मिल काफी दहशत में दिखायी दिए। अन्य पेपर मालिकों ने पेपर मिल के यार्ड में वेस्ट पेपर में पानी का छिडकाव शुरु करा दिया था।