
सनौली। सनौली-हरिद्वार हाईवे पर सनौली खुर्द थाना के पास बृहस्पतिवार की दोपहर को पानीपत रोडवेज की दो बसों आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों का आगे का हिस्सा टक्कर से अंदर की ओर धंस गया। पानीपत से शामली जा रही बस का चालक कुलदीप फंस गया। उसे बस का आगे का हिस्सा काटकर बाहर निकाला गया। इस हादसे में चालकों समेत 20 सवारियों घायल हो गईं। कुछ सवारियों को पानीपत सिविल अस्पताल और कुछ को कैराना के अस्पताल ले जाया गया।
हादसा दोपहर करीब 12 बजे का है। रोडवेज की दोनों बसें पानीपत डिपो की थी। एक बस पानीपत से शामली और दूसरी बस शामली से पानीपत आ रही थी। यात्रियों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है और इस दौरान तेज रफ्तार में निकलने के चक्कर में बसें टकरा गईं। टक्कर होते ही सवारियों में हड़कंप मच गया। बसों में आगे की ओर बैठी सवारियां घायल हो गईं। मौके पर पहुंचे सनौली थाना प्रभारी अत्तर सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने सवारियों को बाहर निकाला और अस्पताल रवाना किया। दोनों बसों के चालक बस का आगे का हिस्सा अंदर चले जाने से फंस गए थे। जिस पर जेसीबी की मदद से बसों का अंदर गया हिस्सा बाहर किया गया। फिर बस के कुल हिस्से का काटा गया और काफी मशक्कत के बाद चालक कुलदीप को बाहर निकाला जा सका। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पानीपत रोडवेज डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा भी मौके पर पहुंचे। शामली जा रही बस के चालक कुलदीप के पैर में फ्रैक्चर आया है। इस बस का परिचालक ज्ञानेंद्र भी घायल है। पानीपत आ रही बस चालक सुनील और परिचालक महाबीर चोट लगी थी। इनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यूपी के कैराना के रहने वाली महक त्यागी एवं उसके भाई फरमान, सलीम, महबूब, नसीम और शमशाद को कैराना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पानीपत सिविल अस्पताल में कप्तान नगर निवासी सारिका, मुजफ्फर नगर निवासी इमरान, मुजफ्फर नगर इमराना, समालखा निवासी रामनिवास और कुटानी रोड निवासी इमरान और करनाल की शिव कॉलोनी निवासी परमेश्वरी, उनकी पुत्रवधु रीना और पोती सिमी को भर्ती कराया गया। यह कैराना जा रहे थे। बाकी सवारियों को कैराना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धमाकेदार ख़बरें
