मुजफ्फरनगर। रोहाना शुगर मिल में गन्ना तौल बंद होने से किसानों ने हंगामा कर दिया। रात्रि में रोहाना शुगर मिल में खराबी होने से तौल बंद हो गई और करीब छह घंटे मिल बंद रहा है। शुगर मिल बंद होने के कारण गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली व भैंसा बुग्गी की लाइन सड़क तक पहुंच गई, जिस कारण यातायात प्रभावित हो गया है।

रोहाना मिल तो चालू कर दिया, लेकिन इसके जर्जर उपकरणों को नहीं बदला गया। जिस कारण रोहाना मिल में कई बार खराबी आ चुकी है। इस मिल को पिछले दिनों में कई बार सहीं करा गया है। रात्रि में फिर से शुगर मिल में तकनीकी खराबी आ गई। खराबी आने से मिल बंद हो गया। मिल के बंद होने से गन्ने की तौल बंद हो गई। गन्ने की तौल बंद होने से मिल में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली और भैंसा बुग्गी की की भीड हो गयी।

काफी देर बाद भी जब तौल शुरू नहीं हुई तो गुस्साए किसानों ने हंगामा कर दिया। ट्रैक्टर ट्राली और भैंसा बुग्गी की लाइन सड़क तक पहुंच गई। जिस कारण रात्रि में ट्रैफिक काफी प्रभावित रहा। बाद में मिल के कुछ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर किसानों को जानकारी दी कि मिल में कुछ खराबी आ गई है, जिस कारण तौल बंद की गई है। शीघ्र ही गन्ने की तौल को शुरू कर दिया जाएगा। इस आश्वासन पर किसान शांत हो गया। किसानों का कहना है कि रोहाना शुगर मिल करीब छह घंटे बंद रहा है।