बागपत।   बड़ौत में छपरौली चुंगी के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े चार बदमाशों ने विहिप बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष के बेटे से पचास हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। सूचना पर पहुची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काम्बिंग की।

विहिप बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष संजय ने बताया कि शुक्रवार को उसके छोटे भाई राजीव ने उसके बेटे हिमांशु को दिल्ली बस स्टैंड स्थित कैनरा बैंक से पचास हजार रुपये निकालकर दिए और कहा कि उन्हें यूनियन बैंक में जमा करा आए।

हिमांशु स्कूटी लेकर बैंक में रुपये जमा कराने के लिए चला। बताया कि हाइवे पर छपरौली चुंगी के पास चार बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। बदमाशो ने हिमांशु से पचास हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया।

इसके बाद बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकरी ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काम्बिंग की। सीओ हरीश भदोरिया ने बताया कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।