मुज़फ्फरनगर।  मीरापुर क्षेत्र के गांव सम्भलहेड़ा में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट व पथराव हो गया। मारपीट में चार महिलाओं सहित पांच युवक घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर चार युवकों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शनिवार दोपहर क्षेत्र के गांव सम्भलहेड़ा निवासी जीशान पुत्र नाजिम व आमिर पुत्र नासिर पक्ष के लोगो में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई।

इसके बाद मारपीट व पथराव शुरू हो गया। मारपीट में जीशान पक्ष के जीशान, नाजिम, मोहसिन, आसिफ व आमिर पक्ष से आमिर, महिला शाहजहां, रजिया, अर्शी, रुक्सार घायल हो गए। पुलिस ने जीशान की तहरीर पर आमिर, मोइन पुत्रगण नासिर व फरहीन, अमाद के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।