मुजफ्फरनगर। पिछले कई वर्षों से रुका हुआ तीन माह का वेतन मांगने के लिए प्राइवेट सफाई कर्मचारी पालिकाध्यक्ष के आवास पर पहुंचे तो उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोपी लोगों ने महिला सफाई कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। उधर मारपीट और हंगामे की सूचना मिलने पर नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष के आवास पर धरना दिया।

शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए तत्कालीन डीएम ने नगर पालिका के तत्कालीन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी को दिशा निर्देश दिए थे। नगर पालिका ने सोनीपत की आरके कम्पनी से शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने का काम किया था। इस कम्पनी ने सफाई के लिए काफी सफाई कर्मचारियों को रखा था।


कम्पनी ने इन सफाई कर्मचारियों ने करीब तीन माह तक काम कराया। इसके बाद यह कम्पनी रातों रात गायब हो गई। इस कम्पनी ने सफाई कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दिया। तब से सफाई कर्मचारी अपने वेतन की मांग करते आ रही है। शनिवार को सफाई कर्मचारी गुरु वाल्मीकि के नेतृत्व में काफी सफाई कर्मचारी अपने वेतन की मांग को लेकर नई मंडी में स्थित पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के आवास मीका विहार में पहुंचे।

उन्होंने पालिकाध्यक्ष के समक्ष वेतन को लेकर मांग रखी। इस बीच कुछ लोग पालिकाध्यक्ष के आवास पर पहुंचे और उन्होंने सफाई कर्मचारी गुरु वाल्मीकि, मुन्नी, ममता, मंजू, बबीती और पप्पू सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट और हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पालिकाध्यक्ष के आवास पर पुलिस फोर्स तैनात है, वहीं सफाई कर्मचारी भी पालिकाध्यक्ष के अवास पर धरने पर बैठे हैं।