मुजफ्फरनगर। दीपावली पर जिले में एक घर, दुकानों तथा गोदाम में लगी आग से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
इंद्रा कॉलोनी में भैसाना शुगर मिल में केन इंचार्ज के पद पर काम करने वाले प्रशांत मुदगल अपने बच्चों और माता पिता के साथ रहते हैं। परिजन रविवार को दिवाली पूजन के बाद घर में जगह-जगह दीपक जलाकर रखे गए। एक दीपक स्टोर रूम में रख दिया, जिससे वंहा लगे पर्दे में आग लग गई।
वहीं, सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां लेकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी। आग लगने से 10 लाख का नुकसान होना बताया गया है। आग में डेढ़ लाख रुपये भी जल गए हैं।
इसके अलावा पटाखों से नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कुकड़ा सब्जी मंडी के पास एवं जौली रोड पर दो कबाड़ के गोदाम व मंडी कोतवाली से कुछ दूरी पर बोरी के बारदाने की दुकान और सिविल लाइन क्षेत्र में गाजावाली में रेडीमेड गारमेंट की दुकान के बाहर लकड़ी से बने छज्जे में आग लग गई।
दमकल विभाग की गाड़ियों ने सभी स्थानों पर पहुंचकर आग को बुझाया। गोदाम, बारदाने की दुकान में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।