मुजफ्फरनगर। छपार कालेज में चल रहे कांवड़ सेवा शिविर में सिलेंडर में गैस लीक होने पर आग लग गई। जिससे वहां पर अफरातफरी मच गई। कर्मचारियों की सूझ-बूझ से कुछ ही देर में आग को बुझाया। जिससे एक बडा हादशा होने से टल गया।

हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा में जय भारत इंटर कालेज छपार में भारतीय सेवा संघ सोनीपत हरियाणा के द्वारा चल रहे कांवड़ शिविर के भोजनालय में बुधवार को गैस लीक होने पर आग लग गई।

आग चारों और फैलती इससे पहले ही कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखखते हुए आग को बुझा दिया। आग लगने से भंडारे में अफरातफरी का माहौल हो गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।