शामली.कैराना नगर के मोहल्ला आलकलां में स्थित फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर हजारों रुपये का सामान जल गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

देर शाम लगी आग
नगर निवासी हाजी अफजाल ने पानीपत-शामली रोड पर केनरा बैंक के निकट स्थित मोहल्ला आलकलां में दुकान किराए पर ले रखी है। दुकान के अंदर फर्नीचर का सामान रखा हुआ है। बुधवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे लोगो को दुकान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। इस पर दुकान खोलकर देखा गया तो अंदर आग लगी हुई थी।

दुकान में आग लगने का शोर सुनकर काफी लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। कड़ी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा हजारों रुपये का फर्नीचर का सामान जल चुका था। शार्ट-सर्किट के कारण दुकान में आग लगना बताया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान का कहना है कि दुकान में आग लगने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।