मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित अलमासपुर में चलती बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। जिस समय आग लगी उस समय मैकेनिक बाइक को वेल्डिंग कराने के लिए ले जा रहा था। आसपास के लोगों ने पानी डालकर बाइक की आग बुझाई। बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानसठ रोड अलमासपुर से कुछ ही दूरी पर हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक पर वेल्डिंग कराने के लिए मैकेनिक ले जा रहा था। अचानक इंजन के करीब से बाइक ने आग पकड़ ली। जिससे हड़कंप मच गया। बाईक मकैनिक मोनू ने बताया कि बाइक रिपेयर होने के लिए आई थी। इसको लेकर वेल्डिंग कराने जा रहा था।
तभी अचानक से बाइक में आग लग गई। बताया कि काफी लोगों ने प्रयास कर मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाई। मैकेनिक की मानें तो आग बुझाने में थोड़ी देर होने पर बाइक चलकर खाक हो सकती थी। उन्होंने बताया कि उनका एक मिस्त्री जो इस बाइक को चला रहा था उसने भी अपनी जान बामुश्किल बचाई।