मुजफ्फरनगर। कस्बे के पीठ बाजार में मनोज त्यागी टेंट की दुकान चलाता है। रात्रि के समय वह अपनी दुकान बंद कर चला गया। अल सुबह करीब साढ़े चार बजे उसकी दुकान से धुआं निकलता देख मनोज को इसकी सूचना दी गई। मनोज ने परिजनों व पड़ोसियों की मदद से घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।