हैदराबाद। करीब एक महीना पहले उडीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे में हुई करीब 275 लोगों की मौत के गम से अभी देश उबर भी नहीं पाया था कि आज सुबह हुए एक ओर रेल हादसे ने पूरे देश में सनसनी फैला दी।

तेलंगाना राज्य में फलकनुमा एक्सप्रेस में के तीन डिब्बों में आज आग लग गई। घटना के वीडियो में दिख रही आग की लपटें बता रहीं है कि हादसा कितना भयंकर था, हालांकि राहत की खबर यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, क्योंकि घटना के दौरान सभी यात्री नीचे उतर गए थे।

घटना के बाद ट्रेन को बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रोक दिया गया। सीपीआरओ दक्षिण मध्य रेलवे सीएच राकेश ने मीडिया को बताया कि तीन बोगियों एस4, एस5, एस6 में आग लग गई थी।