मुजफ्फरनगर।आगामी दीपावली पर्व पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन पुख्ता इंतजामों में जुट गया है। नागरिकों की जान माल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी भोपा ने विशेष दिशा निर्देश पुलिस व नागरिकों को दिए हैं।

क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने भोपा सर्किल के चौकी प्रभारियों व हल्का दारोगा को निर्देश दिए कि दीपावली के त्यौहार पर हर हाल में सर्तकता बरती जाए। शासन के स्पष्ट आदेश है कि किसी भी सूरत में आबादी व भीड़ वाली जगह पर पटाखों की दुकानें नहीं लगेगी। सभी दुकानदार पटाखों की बिक्री के लिए मजिस्ट्रेट से अपना लाइसेंस बनवा ले। बगैर लाइसेंस के कोई भी दुकानदार पटाखें नहीं बेच सकता है। किसी भी सूरत में आबादी व भीड़ वाली जगह पर पटाखों की दुकानें नही लगेगी। लाइसेंसधारी दुकानदार खुले अपनी दुकानें मैदान में लगाए। सर्किल के दारोगा अपने अपने क्षेत्र में शासन के आदेश से दुकानदारों को अवगत करा दे। सर्किल के दारोगा मोरना, भोपा, ककरौली, भोपा व भोकरहेडी आदि के बाजारों में दुकानदारों को शासन के आदेश से अवगत करा दे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन के आदेश का सख्ती से पालन किया जाए। लाइसेंसधारी खुले मैदान में ही अपनी दुकान लगाए जहां पर पानी आदि की भी सुविधा हो।