मुजफ्फरनगर, जानसठ। जमीनी विवाद में खेत में दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी। जिससे खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो गए, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष से महिला सहित दो को हिरासत में ले लिया है।

गांव वाजिदपुर कवाली निवासी राममेहर पुत्र पीतम सिंह और यनित व हिमांशु आदि के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है। मंगलवार को फिर से दोनों पक्षों के बीच खेतों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले फायरिंग करने वाले लोग मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने मौके से महिला सहित राममेहर को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।